कौशाम्बी, मई 13 -- सैनी कोतवाली के सिराथू तिराहा स्थित फ्लावर डेकोरेशन की दुकान मे सोमवार देर रात शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग से दुकान में रखा हुआ लाखो का सामान जलकर राख हो गया। आग से पटाखों की तरह आवाज आती रही। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई गई तब तक दुकान में रखा डेकोरेशन का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। नगर पंचायत सिराथू के वार्ड नंबर आठ निवासी संजय पांडेय पुत्र रामबहादुर की सिराथू तिराहे पर फ्लावर डेकोरेशन की दुकान है। सोमवार देर रात लगभग 11 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। अचानक दुकान से आग की चिंगारी और धुंआ उठता हुआ देख लोगो ने संजय को जानकारी दी। आग लगने की सूचना लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती या...