बागेश्वर, जनवरी 7 -- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक परचून की दुकान में आग लग गई। इसमें दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना पर तहसील व पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। कोतवाली क्षेत्र के मटेना गांव में मंगलवार की रात ख्याली दत्त जोशी पुत्र स्व. ज्वाला दत्त जोशी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। प्रभावित ख्याली दत्त जोशी ने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। बुधवार की सुबह दुकान खोलने गए, तो शटर नहीं खुला। उन्होंने दुकान के पीछे वाले कमरे का दरवाजा खोला तो दुकान में आग लगी थी। जब तक वे कुछ समझ पाते सारा सामान जलकर गया था। परचून का सामान समेत फ्रीज, पंखा व दस हजार की नकदी भी आग की भेंट चढ़ गई। उन्होंने बताया कि उन्हें लगभग डेढ़ लाख का नुकसा...