गोरखपुर, अक्टूबर 18 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में शनिवार की सुबह करीब आठ बजे शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से एक दुकान में आग लग गई। अचानक उठी लपटों से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक घर और दुकान का काफी सामान जलकर राख हो गया। घटना में दुकान मालिक विनोद जायसवाल, उनकी पत्नी शकुंतला देवी और पुत्र अजय झुलस गए, जबकि दूसरा पुत्र विजय छत से कूदने के दौरान घायल हो गया। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां विनोद और अजय को बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। शकुंतला देवी का इलाज कस्बे के एक निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है। विनोद की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया गया कि बैरियर तिराहे के पास विनोद जायसवाल अपने मकान के नीचे दुकान चलाते ...