अल्मोड़ा, जून 5 -- अल्मोड़ा। गोविंदपुर के ओडला गांव में बुधवार रात एक आवासीय भवन में शॉर्ट सर्किट से आग धधक उठी। घर में रह रहे तीन लोगों ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। ग्रामीणों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पूरा घर जलकर खाक हो चुका था। परिजनों के मुताबिक करीब दस लाख रुपये की संपत्ति आग से जल गई है। जानकारी के मुताबिक ओडला गांव में गंगा देवी का तीन मंजिला पुराना घर था। घर का अधिकांश हिस्सा इमारती लकड़ी से बना है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात साढ़े आठ बजे शॉट सर्किट से मकान में आग लग गई। जब तक परिजनों को आग लगने की भनक लगती तब तक लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...