लखीसराय, फरवरी 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। इलेक्ट्रिक वाहन टोटो में असुरक्षित वायरिंग और बैटरी की समुचित देखरेख के अभाव में रविवार की अहले सुबह सहीद द्वार के पास पिछले सीट पर बैठी महिला के साड़ी में आग लग गई। आग जलता देख महिला चिल्लाती हुई टोटो से कूद कर अपने हााथें से आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान आस पास के लोगों ने भी अपने गमछा व कपड़ा देकर आग बुझाते हुए महिला को एक दुकान के पास बैठाया। शहीद द्वार के टोटो पर सवार होकर नया बाजार में किराए पर रहने वाली एक महिला अपने पुत्र का एडमीशन कराने विद्यापीठ चौक आ रही थी। इसी दौरान टोटो के शार्ट शर्किट से पीछे बैठी महिला के सारी के पल्लू में आग लग गई। वही जैसे ही महिला टोटो से उतरी टोटो चालक मानवता किनारे कर वहां से टोटो लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...