दुमका, नवम्बर 4 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के नागड़ापाथरा के पास एक टेलर वाहन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से वाहन की आगे की हिस्सा बुरी तरह से जल गया है। यह घटना रविवार देर रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बिहार से चलकर वाहन सांख्य सीजी 04 एचटी 7753 दुमका-मसलिया-नाला होते हुए छत्तीसगढ़ जा रहा था। इसी क्रम में रात्रि को थाना क्षेत्र के नागड़ापाथर के पास चालक भोजन कर आराम कर रहे थे कि अचानक वाहन के अगली हिस्से में आग लगा गई। इधर सूचना मिलते ही मसलिया पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर दमकल वाहन के सहयोग से लगी आग को बुझाया गया। इस संबंध में थाना प्राभारी राजेश रंजन से बात करने पर बताया कि चालक सुरक्षित है और छतिग्रस्त वाहन पुलिस की संरक्षण में है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। -- खड़ी ट्रक को अन...