कानपुर, नवम्बर 24 -- जाजमऊ में शॉर्ट सर्किट से टेनरी में आग लग गई। जिस पर टेनरी कर्मी जान बचाकर बाहर भागे। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की एक गाड़ी ने आग को बुझाया। जाजमऊ के डिफेंस कॉलोनी निवासी शोएब अहसन की गल्ला गोदाम चौराहे के पास अलीग टेनरी है। टेनरी के मैनेजर अहसार अंसारी ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक स्प्रे डिपार्ट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे डिपार्ट में रखे चार स्प्रे बूथ जलकर खराब हो गए। साथ ही दो चमड़े की लाट और तीन चिमनी जलने लगीं। मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें तेज हो गईं। ऐसे में मजदूर वहां से निकल भागे। वहीं टेनरी में आग लगने से इलाके में भी हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर पुलिस और दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। थाना प्रभारी...