जमुई, मई 13 -- झाझा । नगर संवाददाता शॉर्ट सर्किट से झाझा थाना के पास के ट्रांसफरमर में आग लग गई। घटना रविवार सोमवार देर रात करीब 2 बजे की है। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से झाझा थाना के पास के ट्रांसफरमर में आग लग गई। आग की प्रचंड लपटों को देखने के बाद थाना के पुलिस कर्मी और फायर बिग्रेड की टीम पहुंच कर आग पर काबू पाने में जुट गई। बताया गया कि करीब एक घंटे तक काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया।आग की लपटें इतनी तेज थी कि आस पास की कई अस्थाई सब्जी एवं फल की दुकानें जलकर राख हो गई और इस कारण बिजली भी कुछ देर तक प्रभावित हुई। यह तो भला हो कि यह दुर्घटना देर रात्रि को हुई जब बाजार बिल्कुल सन्नाटा था वरना क्या हुआ होता यदि वहां पर दुकानदार रहते और खरीददार ग्राहक भी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...