धनबाद, जून 29 -- लोयाबाद। लोयाबाद हटिया गोलाई के समीप शनिवार को जेबीवीएनएल के केबल में आग लग गई। बताया जाता है कि आज सुबह अचानक तकनीकी खराबी की वजह से केबल पूरा जलकर राख हो गया। घटना से करीब सौ घरों की बिजली गायब है। विभाग यहां केबल बदलने की बात कहकर पूरा दिन पार कर दिया। लेकिन न तो केबल आया और न केबल बदला गया। इससे उपभोक्ताओं में नाराजगी है। बिजली बहाल नहीं होने से लोग काफी परेशान है। गर्मी उमस और फिर अंधेरे में रात गुजारना, बच्चों की पढ़ाई सब बेकार जा रहा है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि शार्टसर्किट की वजह से केबल में आग लगी है। अत्यधिक लोड घटना का कारण बताया गया है। ग्रामीणों की सूचना के बाद भी विभाग कुछ नहीं कर सकें। इससे पहले यहां चार बार केबल में आग लग चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...