कानपुर, दिसम्बर 21 -- कानपुर दक्षिण। हनुमंत विहार क्षेत्र के केशवनगर में शनिवार देर रात अचानक एक किराना दुकान में आग लग गई। लपटें उठती देख पड़ोसी की नजर पड़ी तो ऊपर सो रहे दुकान मालिक परिवार को सूचना दी। परिवार ने नीचे उतरने का प्रयास किया, हालांकि आग विकराल होने पर छत की ओर भागे और पड़ोसी के घर से नीचे उतर कर सभी ने जान बचाई। दमकल ने आग पर काबू पाया। आग से करीब 7-8 लाख रुपये का नुकसान हुआ। केशवनगर में संतोष कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता सहित पांच भाई और उनकी मां सहित करीब 17 लोग एक साथ परिवार में रहते हैं। जबकि, नीचे संतोष की बालाजी जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। मुकेश ने बताया कि शनिवार रात सभी सो रहे थे, तभी तड़के तीन बजे ड्यूटी जाने के लिए निकले रेलवे कर्मी पड़ोसी ने दुकान में आग लगी देखी तो फोन किया। आननफानन में उठे तो नीचे दुकान ...