मैनपुरी, फरवरी 13 -- नगर के वीआईपी गेस्ट हाऊस के सामने से गुजर रही कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई। आग लगने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और सड़क के दोनो ओर लंबा जाम लग गया। करहल-मैनपुरी मार्ग स्थित गुरुवार दोपहर एक कार निकल रही थी। कार में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और कार जलनी लगी। कार में सवार लोग कार से कूद गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक कार काफी जल चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे सीओ अजय कुमार सिंह ने लगे जाम को खुलवाकर आवागमन सुचारू कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...