उन्नाव, जनवरी 29 -- अचलगंज, संवाददाता। अचलगंज थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र बंथर स्थित मॉडल टेनरी के अपर डिवीजन गोदाम में मंगलवार देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर पहुंचे पांच दमकल वाहनों ने किसी तरह आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक काफी सामान जल चुका था। टेनरी में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने गोदाम से आग की लपटें और धुआं उठता देखकर फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मियों को सूचना दी। बदरका चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण द्विवेदी ने बताया कि देर रात उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी। वह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। लगभग एक घंटे बाद उन्नाव से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन, आग पर काबू नहीं पाया जा सका। तीन दमकल वाहन कानपुर से मंगवाए जाने के बाद बुधवार सुबह आग पर काबू पाया जा सका। कंपनी के अपर डिवीजन में रखे चमड़े के जूते...