प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 4 -- विष्णूपुर कला गांव निवासी इरशाद अली के घर में शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। दोपहर में अधिक गर्मी होने पर घर के परिजन बाहर निकल कर पेड़ की छाया में बैठे थे। इसी दौरान घर के अंदर से धुआं निकलने लगा। धुआं को देखते ही घर की महिलाएं शोर मचाने लगी। आवाज को सुनकर आसपास लोग मौजूद हो गए। घर का दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर रखा समान शॉर्ट सर्किट से जल रहा था। लोग आग पर काबू पाने के लिए पहले केबल खींचकर काट दिया। उसके बाद पानी डालकर आग बुझाई। लेकिन तब तक घर में रखे लाखों रुपये के सामान बेड, फ्रीज, कूलर, रजाई, गद्दा, अलमारी गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर लेखपाल सुशील तिवारी, प्रधान सुशील मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...