हजारीबाग, अप्रैल 9 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र गैड़ा निवासी टेकन नायक के घर की छत में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। छत पर रखें पुआल और लकड़ी जलकर। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार रात्रि करीब 10:30 बजे बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने के कारण छत पर आग लग गई। आग लगने से छत पर रखे पुआल, लकड़ी, महुआ, मक्का समेत अन्य सामग्री जलकर गया। घटना की जानकारी मिलते ही उपमुखिया चंद्रदीप पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। उपमुखिया ने कहा कि बरकट्ठा क्षेत्र में आए दिन अगलगी की घटनाएं होती रहती है। इसके लिए अग्निशमन वाहन की व्यवस्था बरकट्ठा में अवश्य होनी चाहिए। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...