भागलपुर, मार्च 12 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि वार्ड पांच स्थित कपड़ा पट्टी इलाके में मंगलवार सुबह आठ बजे के करीब एक बंद मकान में शॉट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित रेखा देवी ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे वे अपनी बेटी को ट्रेन पकड़ाने के लिए भागलपुर स्टेशन गई थीं। घर में ताला बंद कर दिया था। घर के पास से सूचना मिली की घर में आग लग गई है। आनन-फानन में घर पहुंचे तो घर का पंखा, पलंग, फ्रिज, कपड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने में मदद की। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सैफुल्लाह अंसारी ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए सीओ और स्थानीय थाना को आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...