मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- कटरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के धनौर हनुमान नगर टोला निवासी दहाऊर सहनी के घर में सोमवार देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। अगलगी में घर में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए। वहीं, चार भैंस व तीन बकरी भी बुरी तरह से झुलस गए। मवेशी को बचाने गई दहाऊर की पत्नी रूबी देवी भी बुरी तरह झुलस गई। उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। दहाऊर ने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आ लग गई। मवेशी को बचाने में उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बताया कि अगलगी में घर में रखे अनाज, बर्तन, कपडे आदि जल गए। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोग पहुंचे और आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...