उरई, अक्टूबर 28 -- जालौन। गायर में मंगलवार सुबह शार्ट सर्किट से छप्पर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भूसाघर को चपेट में ले लिया। दमकल न पहुंचने के कारण ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया। आग लगने से घर में रखा भूसा व लगभग दो लाख रुपए का घर गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। वहीं, आग बुझाने के प्रयास में गृहस्वामी के हाथ झुलस गए। सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने नुकसान का जायजा लिया। जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गायर निवासी देशराज ने बताया कि मंगलवार की सुबह अचानक से बिजली के शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी के चलते घर के छप्पर में आग लग गई। जब घर में आग लगी तो परिवार के लोग घर के पीछे के हिस्से में थे। जब आग की लपटें उठने लगी तो आग लगने की जानकारी हुई। देखते ही देखते ने आग ने भूसाघर को चपेट में ले लिया। आग लगने की जानकारी लगते ही ग्रा...