गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के मोतीलाल बगिया में स्थित एक मकान में बुधवार की सुबह 4:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की चपेट में आने से कमरे में मौजूद महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से झुलस गया। मृतका की पहचान जोहरा खातून (32) पत्नी अतीक खान के रूप में हुई है। हादसे में अतीक खान (36) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे कमरे में अचानक बिजली का शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई। उस समय जोहरा खातून और उनका पति कमरे के अंदर ही थे। देखते ही देखते धुआं और लपटें पूरे कमरे में फैल गईं। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों की सूचना पर पह...