प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 11 -- उदयपुर, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के खानीपुर गांव निवासी चंद्रेश सिंह के घर लोग मंगलवार सुबह खेत गए थे। सुबह 10 बजे करीब शॉर्ट-सर्किट से घर में आग लग गई l आग की लपटें देख पड़ोसियों ने शोर मचाया। शोर सुनकर गांव के लोग दौड़े और आग बुझाना शुरू किया। सूचना पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची। किसी तरह फायर ब्रिगेड ने गांव के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक गृहस्थी जल गई थी। आग की घटना में 15 हजार नकदी के साथ लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने में चंद्रेश की 13 वर्षीय बेटी खुशी झुलस गई। आनन-फानन में उसे सीएचसी सांगीपुर ले जाया गया। सांगीपुर में इलाज के बाद हालात ठीक बताई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...