गोरखपुर, जून 30 -- पिपरौली। गीडा थाना के मालखाने में रविवार को बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। मालखाने से धुआं निकलता देख अफरा-तफरी मच गई। पुलिस कर्मियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। तब तक मालखाने में रखा जरूरी कागजात जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक, थाने के मालखाने में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। मालखाने का दरवाजा बंद था। थाने पर उपस्थित पुलिस कर्मियों ने कमरे से धुआं निकलते देखा तो बिजली विभाग को फोन करके बिजली कटवाई गई। फायर ब्रिगेड कि मदद से आग पर काबू पाया गया पर तब तक मालखाने में रखा पुराना रिकॉर्ड और कुछ जरूरी फाइलें जल कर राख हो गईं। थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि आग शॉर्ट-सर्किट से लगी थी, संपत्ति का तो नुकसान नहीं हुआ है। कुछ जरूरी फाइलें, रिकॉर्ड जलकर नष्ट हो गए।

हिंदी हिन्दुस...