हाथरस, अक्टूबर 23 -- हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला छोटा नवीरपुर स्थित एक गलीचा फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिससे लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। फैक्ट्री की इमारत को आग से चटक गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कोतवाली सदर इलाके के छोटा नवीपुर निवासी निजामुद्दीन पुत्र रुस्तम खां की गलीचा फैक्ट्री का संचालन करते हैं। फैक्ट्री के एक हिस्से में ही वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। यह देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यहां पर आग की तेज लपटें उठने लगीं और स्थानीय लोग आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आग और तेज हो गई। जब आग ने विकराल रूप ले लिया, तो इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी गई। सूचना मिलते ही ...