फतेहपुर, अप्रैल 20 -- देवरी। खेतों के उपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन के शॉर्ट सर्किट से खेतों में आग लग गई। खड़ी गेहूं की फसल धू धूकर जलने लगी। आग की लपटों को देख किसानों ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जब तक आग बुझाई जाती तब तक करीब छह बीघा की फसल खाक हो चुकी थी। देवरी क्षेत्र के खानपुर कदीम में खेतों के उपर से निकली हाईटेंशन लाइन के शॉर्ट सर्किट की चिंगारी खेतों में जा पहुंची। जिसके बाद गेहूं की पकी खड़ी फसल में आग लग गई। तेज हवाओं के साथ आग विकराल हुई तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खेतों में लगी आग को बुझाने की मशक्कत में जुट गए। घंटो जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक सरिता पत्नी सुनील कुमार, राकेश की दो दो बीघा, राजू की डेढ़ व हरिशंकर की एक बीघा लगभग सात बीघा में आग लग गई। ग्रामीणों ने राजस्व विभाग...