बदायूं, जून 9 -- बदायूं, संवाददाता। शहर के खंड़सारी मोहल्ले के चूनामंडी के पास गली में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कॉस्मेटिक थोक विक्रेता की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया तब लाखों रूपये का माल जल गया है। फिलहाल आग लगने की कितना नुकसान हुआ है यहा आंकलन के बाद ही साफ होगा। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। मामला सदर कोतवाली के खंडसारी मोहल्ला मार्ग स्थित गली यहां के रहने वाले बाबू खां की दो मंज़िला कॉस्मेटिक, गिफ्ट व जरनल स्टोर की दुकान में आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों के ने बताया कि दुकान के ऊपरी हिस्से से धुआं निकलता देख पहले तो लोग चौंके, फिर जब लपटें उठती दिखीं तो मोहल्ले के लोग बाल्टी और पाइप लेकर छतों से ही आग बुझाने में जुट गए। घनी बस्ती और तंग रास्ते के चलते दमक...