गंगापार, मई 4 -- गदियानी गांव के समीप शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई जिससे कार जल कर राख हो गई। काफी मशक्कत के बाद आस पास के लोगों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। प्रतापगढ़ के कटरा गुलाब सिंह स्थित बैंक आफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक मोहित कुमार शनिवार को देर शाम अपनी कार से प्रयागराज जा रहे थे कि कल्याणपुर-सोरांव मार्ग पर मऊआइमा थाना क्षेत्र के गदियानी गांव के समीप शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई। काफी मशक्कत के बाद शाखा प्रबंधक जान बचाकर कार से बाहर निकलकर भागे। आग की लपटों को देखकर जब तक आसपास के लोग आग पर काबू पाते तब तक कार जल कर राख हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...