कानपुर, नवम्बर 20 -- कानपुर। फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी के गोदाम में गुरुवार दोपहर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। यहां रखे शटरिंग ऑयल के ड्रमों की वजह से आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें उठती देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। ऑयल के ड्रमों की वजह से विस्फोट होने की वजह से इलाकाई लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर दमकल की छह गाड़ियां पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्वरूपनगर निवासी विकास अग्रवाल की विष्णु सरन एंड कंपनी के नाम से कंस्ट्रक्शन कंपनी है। इसका गोदाम फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया में है। कंपनी के मैनेजर सनत कनोडिया ने बताया कि उनकी फर्म कंस्ट्रक्शन में काम आने वाली शटरिंग, लोहे की पाड़, शटरिंग ऑयल, जनरेटर समेत अन्य सामान उपलब्ध कराती है...