अमरोहा, मई 8 -- शॉर्ट सर्किट होने से गुरुवार दोपहर इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में भीषण आग लग गई। अफरातफरी के बीच स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में करीब दो लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है। बस्ती के मोहल्ला पापड़ी तालाब निवासी खुर्शीद हैदर की मोहल्ला नई बस्ती स्थित मेन बाजार में इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है। दुकान के पीछे बने एक हिस्से में उनका नया सामान और स्क्रैप रखा रहता है। घटना गुरुवार दोपहर करीब दो बजे की है। तेज हवा चलने से आपस में तार टकराने पर बिजली लाइन में फाल्ट हो गया। शॉर्ट सर्किट होने पर निकली चिंगारी से दुकान के पिछले हिस्से में रखे कुछ सामान में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पूरे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान से धुंए का गुबार उठता देख आसपास की दुकानों में भी हड़कंप ...