मऊ, मई 12 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा काछीकला में शनिवार की शाम शार्ट सर्किट से आवासीय मड़ई में आग लग गई। आस पास के लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक घर में रखा गृहस्थी का सामन जलकर खाक हो गई। इस घटना में एक भैंस गम्भीर रुप से झुलस गई। कोपागंज क्षेत्र के ग्राम सभा काछीकला निवासी जगजीवन राम पुत्र तपस्वी दलित बस्ती में आवासीय मड़ई बनाकर अपने परिवार के साथ जीवन यापन करता है। शनिवार की शाम अचानक शार्ट सर्किट होने से मड़ई में आग लग गई। देखते ही देखते मड़ई धू-धू कर जलने लगी। घर वाले किसी प्रकार भागकर अपनी जान बचाई। आस-पास के लोग घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाए। जब तक आग बुझती तब तक घर में रखा तीन कुंतल गेहूं, भूसा, रजाई, गद्दा, अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। वहीं एक भैंस गम्भीर रुप से झुलस गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...