हाजीपुर, फरवरी 22 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर प्रखंड के रामदौली स्थित राजकीयकृत शिव सागर विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के कार्यालय कक्ष में बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के कारण कार्यालय कक्ष में काफी संख्या में महत्वपूर्ण कागजात व उपकरण जल गए। जिस कारण विद्यालय को काफी क्षति पहुंची है। इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.आभास सौरभ ने बिदुपुर थाना में लिखित शिकायत किया है, वही इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भी दिया है। प्राचार्य डॉक्टर आभास सौरभ ने लिखित आवेदन में बताया कि कार्यालय कक्ष में लगी आग के कारण बिजली वायरिंग, एमसीबी बॉक्स, आहूजा साउंड सिस्टम, एम्प्लीफायर, कार्ड लेस माइक, इनवर्टर, स्विच बोर्ड, सीसीटीवी, एनवीआर, टीवी सहित अन्य सामग्रियां जल गया है। सूत्रों के मुताबिक सोलर सिस्टम और बिजल...