बेगुसराय, सितम्बर 30 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। दुर्गापूजा में आग से सुरक्षा को लेकर जिला अग्निशमन अधिकारी अखिलेश कुमार ठाकुर ने मंगलवार को शहर के विभिन्न दुर्गा पंडालों का निरीक्षण किया। अधिकारी ने पूजा से जुड़ी समिति के प्रतिधिनियों को आग से सुरक्षा के लिए कई निर्देश देकर नियमों का पालन करने को कहा। अग्निशमन अधिकारी ने पूजा पंडाल में कम से कम दो ड्रम पानी, बालू से भरी बाल्टी, पोर्टेबल अग्निमशन यंत्र रखने को कहा गया। हवन कुंड हर हाल में पूजा पंडाल से बाहर बने। पंडाल निर्माण प्रयुक्त कपड़ों को अग्निरोधी घोल से उपचारित करने, बिजली की वायरिंग में कटपिस तारों का उपयोग से बचने की सलाह व सुरक्षित वायरिंग करने, पूजा पंडाल के भीतर किसी भी प्रकार की आग या धुआं से संबंधित पदार्थों का उपयोग नहीं करने, पूजा पंडालों की ऊंचाई कम से कम तीन मीटर करने क...