देवघर, फरवरी 26 -- मधुपुर प्रतिनिधि शहर के बावनबीघा सपहा निवासी इरफान अंसारी के घर में शॉर्ट-सर्किट से आग लगने से हजारों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। आग में फ्रिज, पलंग, कूलर पंखा मोबाइल, आलमारी में रखा कपड़ा समेत काफी संख्या में घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि इरफान अंसारी की पत्नी खुशबू खातून घर में अकेली थी। कमरे में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई और सामान जलने लगा। हल्ला पर आसपास के पड़ोसी जमा हुए और टुल्लू पंप के पानी से आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पर उसके पति इरफान अंसारी घर पहुंचे तब तक सारा सामान जलकर नष्ट हो गया था। गत छह महीने पूर्व इरफान अंसारी का विवाह हुआ था। शादी में मिला अधिकांश सामान आग लगी में बर्बाद हो गया। मोहल्लेवालों ने प्रशासन से इरफान अंसारी को आपदा राहत प्रबंधन के तहत समुचित सहायता...