बस्ती, नवम्बर 16 -- मखौड़ा धाम। परसरामपुर थानाक्षेत्र के पचौहा गांव में शनिवार को शॉर्ट-सर्किट से गन्ने के खेत में आग लग गई। आग से आठ बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि लहवा गांव निवासी प्रेमचंद्र वर्मा ने पचौहा गांव में करीब आठ बीघा खेत बटाई पर लिया है। खेत में उन्होंने गन्ने की फसल लगाई। रविवार को ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार में शॉर्ट-सर्किट से निकली चिंगारी के कारण फसल में आग लग गई। फायर बिग्रेड की मदद से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...