नई दिल्ली, मार्च 7 -- शॉर्ट वीडियो बनाने वाला पॉप्युलर ऐप- TikTok एक बार फिर से चर्चा में है। अमेरिकी सांसदों के एक ग्रुप ने कथिक तौर पर बाइटडांस (ByteDance) के टिकटॉक को 6 महीने की डेडलाइन दी है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार सांसदों ने एक कानून पेश किया है, जो बाइटडांस को टिकटॉक में अपने शेयर्स को बेचने या अमेरिकी बैन का सामना करने के लिए करीब 6 महीने का समय देता है। बताया जा रहा है कि इस ऐप की चाइनीज ओनरशिप के कारण अमेरिका में नैशनल सिक्योरिटी को लेकर चिंता बढ़ गई है। अमेरिका में इस ऐप के 17 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं।  भारत में पहले से बैन है ऐप

रिपोर्ट के अनुसार यह बिल पिछले एक साल में बाइटडांस पर बैन लगाने या बेचने के लिए मजबूर करने की दिशा में लिया गया सबसे जरूरी कदम है। 2023 में टिकटॉक की बड़ी पहुंच के कारण कांग्रेस में इस पर बैन लग...