नई दिल्ली, जून 21 -- आजकल महिलाएं हर तरह के कपड़ों को पहनना पसंद करती हैं। जहां कुछ महिलाएं इंडियन कपड़ों को पहनना पसंद करती हैं को वहीं कुछ महिलाएं शॉर्ट ड्रेसेस और स्कर्ट पहनने पसंद करती हैं। हालांकि, कई बार शॉर्ट ड्रेसेस और स्कर्ट पहनकर कुछ गलतियों को कर बैठती हैं जिसकी वजह से लुक पूरी तरह से खराब हो जाता है। अगर आपको शॉर्ट ड्रेस स्टाइल करने में कंफ्यूजन होती है तो एक्ट्रेस से स्टाइलिंग टिप्स लें। 1) शॉर्ट्स पहनें शॉर्ट ड्रेसेस पहनने के बाद अगर आप अनकम्फर्टेबल महसूस करती हैं या फिर ये सोच कर बैठने में कतराती हैं कि ड्रेस के अंदर कुछ दिख न जाए तो एक्ट्रेसे की तरह ड्रेस के नीचे शॉर्ट्स पहनें। ऐसा करके आप ज्यादा महसूस करेंगी। शॉर्ट ड्रेस या फिर स्कर्ट के नीचे बॉय शॉर्ट्स या साइकलिंग शॉर्ट्स पहनें।2) कम से कम एक्सेसरीज चुनें ध्यान रखें कि ...