मुजफ्फर नगर, अप्रैल 25 -- पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद शॉर्ट टर्म वीजा पर आए चारों पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तान रवाना कर दिया गया है। सरकार ने पहलगाम हमले के बाद 48 घंटे में देश छोड़ने के आदेश पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए थे। जनपद से सभी स्वेच्छा से पाकिस्तान लौट गए हैं। दो पाकिस्तानी नागरिक गुरुवार को चले गए थे। पिछले कई दशकों से पाकस्तिानी नागरिक जनपद में लॉग टर्म वीजा पर रह रहे हैं। प्रत्येक साल उन्हें अपना वीजा विभाग से रिनीवल कराना होता है। जनपद में लॉग टर्म वीजा पर 26 लोग व चार शार्ट टर्म वीजा पर जनपद में रह रहे है। लॉग टर्म वीजा पर रहने वाले पाकस्तिानी नागरिक प्रत्येक साल विभाग से रिनीवल कराते है। एलआईयू विभाग में सभी का डाटा रजिस्टर्ड है। पहलगाम हमले के बाद शासन स्तर से सभी जिलों में चैकिंग के आदेश दिए गए हैं। जनप...