अलीगढ़, अप्रैल 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में 12 दिन पहले शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तान के तीनों नागरिकों को पुलिस ने रातों-रात निर्वासित कर दिया। इनमें दंपति और उनकी बेटी शामिल है। सरकार का आदेश मिलते ही एलआईयू ने गुरुवार रात को इन्हें कार्यालय बुलाया। वहां डिस्पैच स्लिप थमाई, जिसके बाद टैक्सी कार से तीनों रवाना हो गए। शुक्रवार सुबह करीब 12 बजे तीनों ने अटारी बॉर्डर क्रॉस कर दिया। पाकिस्तान के करांची सिंध के रहने वाले मोहम्मद सलीम खान अपनी पत्नी सरबत जहां और बेटी रुमैसा सलीम के साथ 12 अप्रैल को भारत आए थे। 13 अप्रैल को यहां कोतवाली नगर क्षेत्र के तुर्कमान गेट हड्डी गोदाम चौराहा निवासी बहन रजिया बेगम के घर पहुंचे। इस बीच कई रिश्तेदारों से मिले। लेकिन, पहलगाम हादसे के बाद सरकार के रुख को देखते हुए घबरा गए। गुरुवार को पुलिस ने इ...