बक्सर, मई 3 -- रोचक ब्रह्मपुर में बच्चों को खेलने लिए खेल मैदान का अभाव कुआवन का सात रनों से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा फोटो संख्या 10 कैप्शन - शनिवार को देवकुली में आयोजित शॉर्ट ग्राउंड क्रिकेट मैच के विजेता टीम को ट्राफी देते मुख्य अतिथि बसपा जिला प्रभारी महावीर यादव। ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। श्री बाबा विश्वाम्भर नाथ स्पोर्टिंग क्लब देवकुली के द्वारा आयोजित शार्ट ग्राउंड क्रिकेट मैच मे कुआवन की टीम ने बाजी मार ली। फाइनल में उसने भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के सुहिया गांव की टीम को 7 रनों से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। पहले बैटिंग करते हुए कुआवन के टीम ने 6 ओवर मे 45 रन बनाया। वही सुहिया के टीम मात्र 38 रन ही बना सकी। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरिज का खिताब सोनू यादव को मिला। इस दौरान मुख्य अतिथि बसपा प्रभारी महाव...