मुरादाबाद, सितम्बर 13 -- शॉर्टहैंड सीखने आए युवक ने कोतवाली में तहरीर देकर सेंटर संचालक पर 20 हजार रुपए हड़पने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के ग्राम वघेड़ी महावतपुर रुड़की निवासी वाजिद पुत्र इदरीश अहमद ने आरोप लगाया कि वह शॉर्टहैंड सीखने के लिए नगर के एक शॉर्टहैंड सेंटर, आया था। सेंटर संचालक ने 30 हजार रुपए में कोर्स पूरा कराने का ठेका लिया। इस पर उसने 20 हजार रुपए एडवांस दे दिए। पीड़ित का कहना है कि कोचिंग संचालक ने बकाया राशि मांगी तो उसने कहा कि कोर्स पूरा होने के बाद शेष भुगतान कर देगा। इतना सुनते ही संचालक भड़क गया और अपने साथियों अन्य दो साथियों के साथ मिलकर उसकी डंडों से पिटाई कर दी। आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी...