हमीरपुर, नवम्बर 5 -- हमीरपुर। कानपुर-सागर हाईवे में सवारियों से भरी सीएनजी ऑटो में शार्टसर्किट के चलते आग लग गई। सवारियों और चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया लिया है। मुख्यालय से सवारी लेकर सीएनजी ऑटो मंगलवार की दोपहर सुमेरपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही ऑटो कुछेछा स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास पहुंचा तभी शार्टसर्किट के चलते उसमें आग लग गई। चालक के ऑटो रोकते ही सवारियां कूदकर भागने लगी। देखते ही देखते ऑटो आग का गोला बन गया। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रैफिक पुलिस और कुछेछा चौकी पुलिस ने यातायात को बहाल कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...