दुमका, दिसम्बर 22 -- दलाही,प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के कोलारकोंदा पंचायत के मकरमपुर गांव में सुबह करीब नौ बजे एक घर मे आगा लगाने से हजारों नगदी सहित हजारों संपत्ति जलकर नष्ट हो गया। गृहस्वामिनी दीप माल ने जानकारी देते हुए कहा कि पति कालू माल के साथ घर से आधा किलोमीटर दूर इट पढ़ाई का कम करने गए थे व पांच वर्षीय बेटा पीयूष विद्यालय और बेटी पूजा आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ाई करने गए हुए थे। इससे क्रम पिता अनाथ माल ने घर मे आग लगे की जानकारी दिया जिसके बाद दौड़ाते घर आये और ग्रामीणों के सहयोग से लगी आग को बुझाया गया परंतु तब तक घर मे रखे घना, चावल, कपड़ा सहित 72 हजार नगद जलाकर नष्ट हो गया। उन्होंने आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट बताया साथ ही रखे रुपये के बारे जानकारी देते हुए कहा कि पति कश्मीर से मजदूर करके 42 हजार रुपया लाया था और इट भट्ठा में मजदूरी...