जमशेदपुर, फरवरी 12 -- राष्टीय सूचना विज्ञान केंद्र, पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर कार्यशाला का आयोजन करीम सिटी कॉलेज परिसर में मंगलवार को किया गया। कार्यशाला में इंटरनेट के उपयोग, साइबर क्राइम से बचने के तरीके, साइबर क्राइम के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया आदि को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि इंटरनेट ने हमारी जीवनशैली को आसान बना दिया है। परंतु हमें सावधान और सतर्क रहकर इंटरनेट का उपयोग करना चाहिए। शॉर्टकट से पैसे कमाने और विभिन्न तरह के लालच में पड़कर लोगों की गाढ़ी कमाई मिनटों में चली जाती है। उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सुरक्षित तरीके से पैसे का ट्रांजेक्शन करने, सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल चार्ज व सार्वजनिक वाई-फाई का इस्तेम...