लखीमपुरखीरी, नवम्बर 9 -- - इस साल जिले को 366 दुकानों का लाइसेंस बनाने का लक्ष्य मिला है - श्रम विभाग में अब तक 2977 दुकान रजिस्टर्ड हैं इसके अलावा 111 कारखाना दर्ज हैं -सहायक श्रम आयुक्त का कहना है कि सभी दुकानदार विभाग से अपना लाइसेंस बनवा लें लखीमपुर, संवाददाता। सभी दुकानदारों को अब श्रम विभाग में शॉप एक्ट के तहत पंजीकरण कराना जरूरी है। श्रम विभाग इसके लिए अभियान चला रहा है। बताते हैं कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डालर करने के लिए पंजीकरण जरूरी कर दिया गया है। सहायक श्रमायुक्त मयंक सिंह ने बताया कि सभी दुकानदार अपना पंजीकरण करा लें। वे पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पंजीकरण शुल्क जमा कर सकते हैं। कार्यालय से भी संपर्क कर पंजीकरण के बारे में जानकारी ले सकते हैं। सहायक श्रमायुक्त मयंक सिंह ने बताया कि नोटिफाइड एरिया जहां साप्ताहि...