हरिद्वार, सितम्बर 17 -- हरिद्वार, संवाददाता। भेल सेक्टर-4 में शॉपिंग सेंटर पर आए युवक के साथ मारपीट की गई। गाली-गलौज के बाद हमला कर युवक का गला दबाया का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी गई। उसकी घड़ी भी छीन ली गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में सरफराज पुत्र अफजाल अहमद निवासी मैदानियान ज्वालापुर ने बताया कि 14 सितंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे वह काम से सेक्टर-4 स्थित शॉपिंग सेंटर पहुंचा था। तभी वहां मौजूद साकिर पुत्र सलीम और रहमान निवासीगण मोहल्ला कस्साबान ज्वालापुर और उनके अन्य साथी उससे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी ने मिलकर उसे पकड़ लिया। आरोप है कि उसकी टी-शर्ट खींची गई, गला दबाया गया और सांस रोकने की कोशिश की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की...