प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 17 -- प्रतापगढ़। प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर शहर के बाबागंज स्थित शॉपिंग मॉल में रविवार शाम बिजली जाने पर एक व्यक्ति ने मोबाइल की टॉर्च जला दी। एक व्यक्ति के चेहरे पर लाइट पड़ने पर विवाद हो गया। उसने कुछ बाहरी लोगों को बुलाकर टॉर्च जलाने वाले को मारपीट कर घायल कर दिया। एक वहां अफरातफरी मच गई। शॉपिंग माल के ग्राहक अपना बचाव करते हुए किनारे भागने लगे। इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...