गोपालगंज, मई 16 -- चार घंटे के भीतर दो बार गोलीबारी किए जाने से दहशत पुलिस बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी गोपालगंज,हमारे संवाददाता। शहर के आजाद नगर मोहल्ले में गुरुवार की देर शाम एक शॉपिंग मॉल के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। पहली फायरिंग के करीब चार घंटे बाद दोबारा उसी स्थान पर फायरिंग की गई। घटना के बाद दहशत पसर गया। रात को ही पुलिस ने मामले की जांच की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में पुलिस जुटी है। फायरिंग की यह घटना सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के फाजिल टोला निवासी कमरे आजम उर्फ सोनू के शॉपिंग मॉल के बाहर हुई। बताया जा रहा संचालक अपनी दुकान पर बैठे थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश आए और बाहर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। पहली...