लखनऊ, अगस्त 3 -- जानकीपुरम भवानी बाजार स्थित एक शॉपिंग माल में रविवार दोपहर वहीं के कर्मचारी वीरेंद्र शुक्ला लिफ्ट में फंस गए। करीब डेढ़ घंटे फंसे रहे। सूचना पर उनके परिवारीजन भी आ गए। उनके विरोध पर कंपनी के लोगों ने मैकेनिक को बुलाया। इसके बाद लिफ्ट का गेट खुला और वह बाहर निकले। जानकीपुरम में रहने वाले रजत तिवारी निजी कंपनी कर्मी हैं। उन्होंने बताया कि उनके बहनोई वीरेंद्र शुक्ला भवानी बाजार स्थित एक शॉपिंग माल में कर्मचारी हैं। वीरेंद्र मड़ियांव हरिओम नगर में रहते हैं। रविवार दोपहर शॉपिंग माल के दूसरे तल से वह लिफ्ट से उतर रहे थे। बेसमेंट में पहुंचे तो लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला। काफी देर तक मशक्कत करते रहे पर सफलता नहीं मिली। रजत ने बताया कि वीरेंद्र ने उन्हें और शॉपिंग माल कर्मचारियों को फोन किया। आनन-फानन में वह अपने दोस्त दिलीप मिश्रा...