बुलंदशहर, अप्रैल 27 -- यूपी के बुलंदशहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां खुर्जा स्थित एक शॉपिंग मार्ट में कार्य करते-करते एक कर्मचारी की अचानक गिरकर मौत हो गई। कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। अब सोशल मीडिया पर पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक शॉपिंग मार्ट में कार्य करने के दौरान गांव बगराई का रहने वाला 24 वर्षीय तपेंद्र उर्फ तनु की अचानक गिरकर मौत हो गई। यह घटना 20 अप्रैल की बताई जा रही है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। करीब एक सप्ताह बाद सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि अन्य कर्मचारी उसे बने के लिए पानी की छीटें डाल रहे हैं। कुछ लोगों ने सीपीआर भी दिया...