रामपुर, मई 9 -- अतिक्रमण की जद में आईं सिविल लाइंस क्षेत्र की दुकानें तोड़ने के बाद अब नगर पालिका की ओर से मीना बाजार में प्रस्तावित भव्य शापिंग कॉम्प्लेक्स जल्द बनकर तैयार होगा। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह की मौजूदगी में शहर विधायक ने यह भी घोषणा की कि दुकानें आवंटित होने के बाद एक साल तक किसी दुकानदार से कोई किराया नहीं लिया जाएगा और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स राम रहीम के नाम से जाना जाएगा। जिसके बाद दुकानदारों के चेहरे खिल गए। सिविल लाइंस क्षेत्र में नगर पालिका की ओर से गन्ना सोसायटी के बाहर बनीं दुकानें, शिवि सिनेमा के सामने की दुकानें और पुराने रोडवेज की दुकानों को तोड़ दिया गया था। जिसके बाद दुकानदार काफी परेशान हो गए थे। पिछने दिनों इन दुकानदारों ने शहर विधायक आकाश सक्सेना से मुलाकात की थी, जिसके बाद विधायक ने दुकानदारों को आश्वस्त किया था कि मी...