रुद्रपुर, अक्टूबर 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। त्योहारी सीजन में रुद्रपुर में झपटमार सक्रिय होने लगे हैं। शुक्रवार दोपहर मुख्य बाजार में शॉपिंग कर रही एक महिला से कुंडल छीनने की कोशिश की गई। जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर की गांधी कॉलोनी निवासी महिला करवाचौथ की शॉपिंग के लिए मुख्य बाजार की एक दुकान पर गई थी। तभी अचानक एक स्कूटी सवार उसके पास आया, जिसके पास दो बैग थे। उसने महिला के कान की तरफ हाथ बढ़ाकर कुंडल छीनने की कोशिश की। महिला ने शोर मचाया और पास की दुकान में छिप गई। इस दौरान स्कूटी सवार मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना के समय महिला की बेटी डर के कारण रोने लगी। महिला ने अपने सोने के आभूषण बैग में रख लिए। बाजार में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, लेकिन यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। बाजार चौकी प्रभारी जितेंद्र खत्री ने बताया क...