बदायूं, अगस्त 7 -- बदायूं, संवाददाता। युवक से ऑनलाइन गेम और इनाम के लालच में चार लाख 25 हजार रुपए की साइबर ठगी कर ली गई। फर्जी मोबाइल एप शॉपवेयर के ज़रिए युवक को जाल में फंसाया गया। शुरुआती लाभ दिखाकर उससे तीन अलग-अलग खातों में भारी रकम जमा कराई गई। संपर्क टूटने पर ठगी का एहसास हुआ और मामला साइबर थाने पहुंचा। साइबर थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी गई है। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव दहगंवा के रहने वाले कुलदीप सिंह नामक युवक ने बताया कि उसे टेलीग्राम के माध्यम से शॉपवेयर नामक एक एप से जोड़ा गया, जहां एक सर्वे और गेम के ज़रिए आसान कमाई का झांसा दिया गया। प्रारंभ में कंपनी की ओर से उसे छोटी रकम पर मुनाफा दिखाया गया जिससे वह उनके झांसे में आ गया। इसके बाद बड़ी धनराशि निवेश करने के लिए कहा गया। उस पर भरोसा कर युवक ने तीन बार में कुल चार...