सुपौल, जुलाई 5 -- त्रिवेणीगंज के मवेशी हाट परिसर में गुरुवार रात को हुई घटना करीब 16 लाख की संपति जलने का अनुमान, सूचना पर अंचलकर्मी ने की स्थलीय जांच त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता थाना क्षेत्र के मवेशी हाट परिसर में गुरुवार की रात आग लगने से 9 दुकानें जलकर खाक हो गई। अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे आग सबसे पहले श्यामकिशोर सुमन की दवा दुकान में आग लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते 9 दुकानें जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में दो दमकल पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में विनोद कुमार विद्याकर, विनोद ...